सुकन्या समृद्धि योजना 2025 form शुरू 

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना क्या  है 

सुकन्या समृद्धि योजना भारतीय बेटियों के लिए एक बचत योजना है इस योजना की शुरुआत,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, अभियान के तहत की गई थी इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए बेटी की आयु 15 वर्ष से कम होनी चाहिए इसका खाता किसी भी बैक में खुलवाया जा सकता है एक वर्ष में कम से कम 250 रू अधिकतम 1.50 लाख रुपए जमा करवा सकते हैं

सुकन्या समृद्धि योजना: में कौन खुलवा सकता है खाता

🛑 माता/पिता या अभिभावक द्वारा 15 वर्ष की कम आयु की बच्ची के नाम
🛑किसी भी बैक में
🛑 एक परिवार में अधिकतम 2 कन्याओं के लिए खाता खाता खोला जा सकता है जुड़वा होने की स्थिति में 3 कन्याओं के खाता खोला जा सकता है

सुकन्या समृद्धि योजना: जमा राशि

योजना  सुकन्या समृद्धि
खाता किस बैक में खोले  कोई भी बैंक
अधिकतम कितनी कन्याओं के खाते खुलते  अधिकतम 2 जुड़वा होने पर 3
न्यूनतम राशि  250 अधिकतम 1.50 प्रति वर्ष जमा कर सकते हैं
कन्या की आयु न्यूनतम  15 वर्ष
अधिकारिक वेबसाइट  यहां क्लिक करें


🛑 1 वर्ष में न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक जमा करवाए जा सकते हैं
🛑 खाता खुलवाने से अधिकतम 15 वर्ष की अवधि तक जमा करवाया जा सकते हैं
🛑 यदि किसी वर्ष में  न्यूनतम राशि जो आप जमा कर रहे  चुक जाने पर अगले वर्ष ₹50 की पेनल्टी जमा करवानी होगी करवाए जा सकते हैं
🛑 खाताधारक की मृत्यु होने पर 5 साल बाद खाता बंद किया जा सकता है

सुकन्या समृद्धि योजना: निकासी

🛑 खाता खोलने के 21 वर्ष बाद
🛑 या कन्या की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद विवाह के समय या विवाह के तीन महा बाद
🛑 निकासी राशि एकसाथ या किस्तों में दी जा सकती

FAQ


प्रश्न -सुकन्या योजना में 1000 महीने जमा करने पर कितना मिलेगा?
उतर-सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 1,000 रुपये जमा करने पर, 21 साल बाद आपको करीब 46 लाख 82 हज़ार रुपये मिल सकते हैं. यह राशि कुल ब्याज़ सहित है
प्रश्न-सुकन्या समृद्धि योजना में age limit
उतर-खाता किसी बालिका के नाम पर उसके 10 वर्ष की आयु होने तक खोला जा सकता है। एक बालिका के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जा सकता है। खाता डाकघरों और अधिकृत बैंकों में खोला जा सकता है।
प्रश्न-सुकन्या समृद्धि योजना में 5000 जमा करने पर
उतर-5000 प्रति माह जमा करने पर कुल ब्याज सहित राशि 27 लाख हो जायेगी यह राशि निकासी के लिए किस्तों में होगी

प्रश्न – सुकन्या समृद्धि योजना दस्तावेज
उतर- 1खाता खोलने का फ़ॉर्म
2 बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
3 जमाकर्ता का पहचान प्रमाण पत्र
4 जमाकर्ता का आवासीय प्रमाण
5 बालिका के माता-पिता  का फ़ोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *