वंप्रधानमंत्री मुद्रा योजना : से जुड़ी विशेष खबरें
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत गैर कृषि क्षेत्र के उद्योगों को स्थापित करने व उसके कच्छे माल की आर्थिक मदद सरकार द्वारा 10 लाख रुपए तक सहायता की जाती है यह लोन विनिर्माण, व्यापार ,और सेवा क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को मिलता है कृषि से जुड़े लोगों को भी लोन मिलता है इस योजना की शुरुआत देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 8 अप्रैल 2015को की गइ थी इस योजना के सुक्ष्म उद्योग के लिए आर्थिक ऋण दिया जा रहा है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) छोटे कारोबारियों को बैंक से लोन दिलाने के लिए भारत सरकार की लोकप्रिय योजना है. इसे मुद्रा लोन भी कहा जाता है. इन सूक्ष्म एवं लघु संस्थानों में लाखों स्वामित्व एवं साझेदारी फॉर्म शामिल है जो लघु विनिर्माण सेवा क्षेत्र इकाइया दुकानदार फल सब्जी खाद्य सेवा इकाइयां ओटो मरमत मशीनरी दुकान खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां शामिल है
वित्त वर्ष 2018-2022 में 6 करोड़ 22 लाख से ज़्यादा कारोबारियों ने इस योजना का लाभ उठाया है.
एनएसएसओ सर्वे 2014 के मुताबिक भारत में 6.77 करोड़ छोटे कारोबार चल रहे हैं. यह सेक्टर 12 करोड़ लोगों को रोजगार देता है. मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए इस सेक्टर को मजबूत बनाना के लिए इस योजना को लाया गया था
योजना | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना |
शुरुआत | 8 अप्रैल 2015 |
लोन | 50 हजार से 10लाख |
ब्याज दरें | 8% |
पात्रता | उधमी |
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना : के तहत विभिन्न तीन श्रेणिया है
🛑 शीशु 50000 रू का लोन
🛑 किशोर/किशोरी 50000 से 5 लाख तक का लोन
🛑युवा 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना : के लिए जरूरी दस्तावेज
🛑पहचान पत्र –
🛑ड्राइविंग लाइसेंस
🛑 पैन कार्ड
🛑आधार कार्ड
🛑बैंक डायरी
🛑पासवर्ड साइज 4 फोटो
🛑 अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र
🛑आय प्रमाण पत्र
🛑 कारोबार की जानकारी के लिए जरूरी दस्तावेज
-
-
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना : लोन की ब्याज दरें
-
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की ब्याज़ दरें, शिशु, किशोर, या तरुण श्रेणी के आधार पर अलग-अलग होती हैं. आम तौर पर, ये 8% से 12% तक होती हैं.
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की ब्याज़ दरें इस प्रकार हैं: 8.25% प्रति वर्ष से शुरू, 10.30% प्रति वर्ष, 11.60% प्रति वर्ष, 9.00% से शुरू (गोल्ड लोन).
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की पात्रता
विवरण। फ़ायदे पात्रता आवेदन प्रक्रिया आवश्यक दस्तावेज़
🛑व्यक्तियों
🛑स्वामित्व संबंधी चिंता.
🛑साझेदारी फर्म.
🛑प्राइवेट लिमिटेड कंपनी।
🛑सार्वजनिक संगठन।
🛑कोई अन्य कानूनी प्रपत्र।
👉 आवेदक किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए और उसका क्रेडिट ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए।
👉व्यक्तिगत लोनकर्ता को प्रस्तावित गतिविधि करने के लिए आवश्यक कौशल/अनुभव/ज्ञान रखने की जरूरत है हो सकती है।
👉 शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता, यदि लागू कोई हो, प्रस्तावित गतिविधि की प्रकृति और उसकी आवश्यकता के आधार पर ली जा सकती है
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आवेदन कैसे करें
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://site.udyamimitra.in/Login/Register साइट पर जाएं। उद्योग मित्र पोर्टल ओपन होने के बाद अपने उधोग का रजिस्ट्रेशन करें। आप उद्योग मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद सीधे प्रधानमंत्री लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म भर कर इसका प्रिंट प्राप्त कर ले
FAQ
प्रश्न – प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में सब्सिडी कितनी मिलती है
उत्तर – प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में किसी भी प्रकार कि कोई सब्सिडी नहीं मिलेगी
प्रश्न – प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में ऋण कब मिलेगा
उतर-इस योजना में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने बाद सभी सही पाये जाने के 2 महा बाद मिलता है