अनुप्रति कोचिंग योजना

अनुप्रति कोचिंग योजना

  • जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा (UPSC, RPSC, SSC, RSSB, REET,Railway, Banking) या प्रवेश परीक्षा (NEET, JEE, CUET) की तैयारी हेतु कोचिंग कर रहे है या करना चाहते है, उनकी फीस एवं आवास हेतु किराए का भुगतान सरकार द्वारा वहन किया जाएगा*

पात्रता – कौन कर सकता है आवेदन

1. राजस्थान का निवासी हो
2. पारिवारिक आय 8 लाख तक हो
3. सरकारी कर्मचारी जिनका पे मैट्रिक लेवल 11 तक है उनकी संतान भी आवेदन के योग्य है

आवश्यक योग्यता अनुप्रति कोचिंग योजना

आप जिस प्रतियोगी परीक्षा या प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे है उसके लिए आवश्यक योग्यता का होना जरूरी है, जैसे RAS के लिए स्नातक, NEET के लिए 12th विज्ञान वर्ग से पास !

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

1. SSO ID और Password
2. जन आधार नंबर
3. मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र (जन आधार से लिंक होने आवश्यक है, अन्यथा समय रहते लिंक करवा लेवे या नए बनावा लेवे)
4. बैंक डिटेल (विद्यार्थी स्वयं की बैंक डिटेल जन आधार में जुड़ी होना आवश्यक है)
5. बैंक पासबुक की प्रति अपलोड भी होगी
6. शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यताओं की मार्कशीट* (कोर्स के अनुरूप हो, 10th और 12th अंकतालिका डिटेल के आधार पर ऑनलाइन पोर्टल से वेरिफाई होगी एवं अन्य मार्कशीट अपलोड करनी होगी)
7. आय प्रमाण पत्र

I. अभिभावक राजकीय कार्मिक नहीं हो तो – विभागीय साइट पर उपलब्ध 04 पृष्ठ का आय प्रमाण पत्र एवं ITR भरते है तो पिछले वर्ष के ITR की प्रति
II. अभिभावक राजकीय कार्मिक हो तो – निर्धारित 01 पृष्ठ का आय घोषणा पत्र जिसे DDO से प्रमाणित करवाना होगा एवं पिछले वर्ष भरे ITR की प्रति

चयन प्रक्रिया

आपकी शैक्षणिक योग्यता (10th, 12th, स्नातक) के प्राप्तांको के अनुसार मेरिट के आधार पर

नोट – 1. जिन्होंने इस योजना का एक बार लाभ ले लिया है वे दुबारा आवेदन नहीं कर सकते है
2. जिन्होंने पिछले वर्ष आवेदन किया था लेकिन चयन नहीं हुआ था, वे अभ्यर्थी दुबारा आवेदन कर सकते है
3. *अभ्यर्थी से संबंधित सभी डिटेल यथा नाम, पिता का नाम, माता का नाम, पता, मोबाइल नंबर केटेगरी सहित संपूर्ण जानकारी जन आधार से ही फ़ैच की जाएगी, यदि आपके जन आधार में कोई सुधार अपेक्षित है तो समय रहते करवा लेवे अन्यथा आवेदन से वंचित रह सकते है*

आवेदन की अंतिम तिथि
🛑10 फरवरी 2025🛑

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *