Pmpm surya ghar yojana
कुल लागत 1.45 लाख सब्सिडी 78 हजार आपको देने होंगे 67 हजार प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के तहत, 3 किलोवाट या उससे ज़्यादा क्षमता के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलती है. यह सब्सिडी, छतों पर सौर पैनल लगाने के लिए दी जाती है. 2 किलोवाट पर 60000 रू की सब्सिडी दी जाती है
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से बढते हुए बिजली बिलों से निजात दिलाने के लिए अब इस योजना की शुरुआत करके हर 1 करोड़ घरो में सौलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना की शुरुआत 2 फरवरी को की थी
pm surya ghar yojana का लाभ
pm surya ghar yojana के तहत 1 करोड़ घरो को हर महीने 300 युनिट मुफ्त बिजली मिल सकेगी इस योजना के तहत इन परिवारों की सालाना 16 करोड़ रुपए की बचत हो सकेगी सप्लायर बचत बिजली को अपने क्षेत्र की कंपनियों को बेच सकेंगे इस योजना के माध्यम से बचत बिजली को 24 घंटे उपयोग में ले सकेंगे वह बिजली कटौती के झंझट से निजात मिलेगी अपने घर की बिजली बचा करके हर महीने 10 से 15 हजार रुपए घर बैठे कमा सकेंगे
pm surya ghar yojana दस्तावेज
अगर आप किसी सोलर स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी
🛑आधार कार्ड
🛑आय प्रमाण पत्र
🛑निवास प्रमाण पत्र
🛑जिस जमीन पर आपका स्वामित्व है और जिस पर सोलर पैनल लगवाना है उससे जुड़े जरूरी दस्तावेज।
🛑बिजली बिल
🛑पैन कार्ड
🛑बैंक पासबुक
🛑पासपोर्ट साइज फोटो
pm surya ghar yojana का फोर्म कैसे भरें
इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने व फोर्म भरने के लिए अपने नजदीकी GSS पर नीचे दिए गए दस्तावेज जमा करावे
कुल भूगतान | 1.45 लाख |
आपको देने होंगे | 67 हजार |
सरकार द्वारा सब्सिडी | 78 हजार |
अधिकारिक वेबसाइ | pmsuryaghar.gov.in |
Pm surya ghar yojana पात्रता
प्रधानमंत्री सौर पैनल योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है (पात्रता)? जैसा कि पहले बताया गया है, (बीपीएल) या मध्यम वर्ग से संबंधित नागरिक जिनकी वार्षिक आय 1 से 1.5 लाख रुपये तक है
FAQ
प्रश्न 1. प्रधानमंत्री सुर्य घर का फोर्म कैसे भरे
उतर – नजदीकी GSSपर जा कर के दस्तावेज जमा करावे
Pm surya ghar yojana का उद्देश्य
देश हो रही अत्यधिक विधुत खपत के कारण विधुत में कमी हो रही जिसके चलते देश के प्रधानमंत्री ने आज से एक वर्ष पहले इस योजना की शुरुआत की गई थी इस योजना से विद्युत आपूर्ति के साथ साथ उपभोक्ताओं को आय भी हो सकेगी बचत बिजली को उपभोक्ता बेच कर के अच्छी आये कर सकेंगे
FAQ
प्रश्न -प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है?
उत्तर -पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार द्वारा 2024-25 के बजट में रूफटॉप सोलर प्लांट परियोजना के लिए 75,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ लगभग 1 करोड़ घरों को सौर ऊर्जा प्रदान करने और उन्हें हर महीने 300 यूनिट बिजली देने की योजना बनाई है
प्रश्न -पीएम फ्री सोलर पैनल स्कीम क्या है?
उतर-पीएम सोलर पैनल , जिसे पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के नाम से भी जाना जाता है, इसका मुख्य उद्देश्य देश में सोलर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करना है। यह योजना नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित की जा रही है।
प्रश्न -3 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आता है?
उत्तर – यदि आपका बिजली बिल हर महीने 3000 रुपये आता है, तो 3 किलोवाट का सोलर पैनल ,लगाने से आपको लगभग 2500 रुपये की बजत हो सकती है। यानी आपको इससे साल में कम से कम 2700 हजार रुपये की बजत होगी।