- Pm awas yojaa प्रधानमंत्री आवास योजना एक फिर फोर्म भरनें शुरू
देश में 2016 से चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन एक बार फिर से शुरू हो चूके हैं लेकिन ईस बार बड़े बदलावों के साथ शुरू हो चूकी है इन बदलावों की जानकारी नीचे दी जा रही है यह योजना शहरों से लेकर ग्रामीणों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जरूरत मंदों को दिया जाना शूरू किया है लेकिन अब की बार जरूरत मंदों को ही इस योजना का लाभ मिले इसके लिए सरकार ने घर बैठे फोर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक आवेदन कैसे करें करें https://pmay-urban.gav.in/
pm awas yojana के लिए जरूरी शर्ते
- 🛑1घर में कोई कमरा न हो या हो तो कच्चा हो (पक्की छत न हो)
🛑 2परिवार में किसी भी साक्षर वयस्क कि आयु 25 वर्ष से अधिक न हो
🛑 3परिवार में कोई भी सरकारी व अर्धसरकारी कर्मचारी न हो🛑 4परिवार में कोई भी सदस्य आयकर दाता न हो
🛑 5परिवार की कुल आय 100000 से अधिक न हो
pm awas yojana की अन्य शर्ते
🛑 6परिवार भारत नागरिक हो
🛑 7आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से अधिक हो
🛑 8आवेदन कर्ता के पास बैंक डायरी होनी चाहिए
pm awas yojana के जरूरी दस्तावेज
🛑 आधार कार्ड
🛑 राशनकार्ड
🛑जोब कार्ड
🛑 राशनकार्ड आधार कार्ड से जूड़ा होना जरूरी है
🛑 जोब कार्ड आधार कार्ड से जूड़ा होना चाहिए
🛑 बैंक डायरी से आधार जूड़ा होना चाहिए
pm awas yojana का उद्देश्य
सरकार के द्वारा कच्चा मकान या कच्ची सात वाले परिवारों को पक्का आवास प्रदान करना एवं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना सुरक्षा के अधिकार के तहत सरकार इनको यह सेवाएं प्रदान कर रही है ताकि कोई परिवार बेघर नहीं रहे उनको भी भारत में एक निश्चित आवास मिल सके एवं अपना जीवन यापन कर सके और अपने बच्चों की पढ़ाई एवं अपने कार्य एक जगह बैठकर किया जा सकता है