khadya Suraksha yojana नहीं मिलेगे मुफ्त गेहूं

khadya Suraksha yojana नहीं मिलेगे मुफ्त गेहूं

यदि आप भी खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आवेदन कर रहे हैं तो ईन श्रेणियों का ध्यान रखें

ऐसे परिवार, जिसका कोई भी एक सदस्य आयकर दाता हो
ऐसे परिवार, जिसका कोई भी एक सदस्य सरकारी/अर्द्धसरकारी/स्वायत्तशासी संस्थाओं में नियमित कर्मचारी/अधिकारी हो अथवा एक लाख रूपये वार्षिक से अधिक पेंशन प्राप्त करता है

ऐसा परिवार, जिसके पास ग्रामीण क्षेत्र में 2000 वर्गफीट से अधिक स्वयं के रिहायश हेतु निर्मित पक्का मकान हो
नगर निगम/नगर परिषद क्षेत्र में 1000 वर्गफीट से अधिक क्षेत्रफल में निर्मित पक्का आवासीय/व्यवसायिक परिसरधारी परिवार(कच्ची बस्ती को छोडकर)

नगर पालिका क्षेत्र में 1500 वर्गफीट से अधिक क्षेत्रफल में निर्मित पक्का आवासीय/व्यवसायिक परिसरधारी परिवार
ऐसे परिवार, जिसके किसी भी एक सदस्य के पास चारपहिया वाहन हो (ट्रेक्टर एवं एक वाणिज्यिक वाहन को छोडकर, जो कि जीविकोपार्जन के उपयोग में आता हो)

ऐसे परिवार, जिसके सभी सदस्यों के स्वामित्व में कुल कृषि भूमि लघुकृषक हेतु निर्धारित सीमा से अधिक हो ऐसे परिवार, जिसके सभी सदस्यों की कुल आय एक लाख रू० वार्षिक से अधिक हो।

इन श्रेणी को मिलेगा लाभ(Inclusion Category)

अन्त्योदय परिवार.
स्टेट बीपीएल परिवार.
बीपीएल परिवार.
अन्नपूर्णा योजना के लाभार्थी.
मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान योजना.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना.
मुख्यमंत्री एकल नारी योजना.
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना.
महानरेगा में 2009-10 से किसी भी वर्ष में 100 दिन मजदूरों करने वाला परिवार (ग्रामीण क्षेत्र के लिए)
मुख्यमंत्री निराश्रित पुनर्वास परिवार योजना.
सहरिया एवं कथौडी जनजाति परिवार.
भूमिहीन कृषक (ग्रामीण क्षेत्र के लिए)
कानूनी रूप से निर्मुक्त बंधुआ मजदूर
सीमान्त कृषक (ग्रामीण क्षेत्र के लिए)
वरिष्ठ नागरिक जिनका स्वतंत्र राषनकार्ड हो तथा आयु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पेंशन योजना के निर्धारित आयु सीमा में हो बशर्त Exclusion (पात्र नही) शर्तो में न आते हो।.
मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोष में लाभान्वित परिवार.
समस्त सरकारी हॉस्टल में अन्तःवासी (समाज कल्याण, जनजाति विभाग, शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक मामलात् विभाग एवं सरकारी कॉलेज एवं स्कूलों के हॉस्टल)
एकल महिलाऐं.
श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक.
पंजीकृत अनाथालय एवं वृद्धाश्रम एवं कुष्ठ आश्रम कच्ची बस्ती में निवास करने वाले सर्वेक्षित परिवार (शहरी क्षेत्र के लिए)
कचरा बीनने वाले परिवार

आस्था कार्डधारी परिवार3624. अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989 तथा संषोधित अधिनियम, 2015 के अन्तर्गत पीडित व्यक्ति एड्स(उपार्जित प्रतिरक्षा अभावजनित संलक्षण रोग) से ग्रसित व्यक्ति एवं उनका परिवार
सिलिकोसिस रोग से ग्रसित व्यक्ति एवं परिवार
बहु-विकलांग एवं मंदबुद्धि व्यक्ति
पालनहार योजनान्तर्गत लाभार्थी बच्चे व पालनहार परिवार
डायन प्रताड़ना निवारण अधिनियम, 2015 के अन्तर्गत पीड़ित महिलाऐं।
निःसन्तान वृद्ध दम्पति
वृद्ध दम्पति जिनके केवल दिव्यांग संतान है
ट्रांसजेण्डर
शहरी घरेलू कामकाजी महिला (शहरी क्षेत्र के लिए) गैर सरकारी सफाई कर्मी
स्ट्रीट वेण्डर (शहरी क्षेत्र के लिए)
उत्तराखण्ड त्रासदी वाले परिवार
साईकिल रिक्शा चालक
पोर्टर(कुली)
कुष्ठ रोगी तथा कुष्ठ रोग मुक्त व्यक्ति
घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु जातियां जैसे वनबागरिया, गाडियालुहार, भेड़ पालक
वनाधिकार पत्रधारी परम्परागत वनवासी परिवार लघु कृषक(ग्रामीण क्षेत्र के लिए)

इन सभी वर्गों के लोगों को लाभ प्रदान किया जाएगा khadya Suraksha yojana में हर कोई आसानी से अप्लाई कर सकता हैं और योजना का लाभ उठा सकता हैं खाद्य सेवा प्रदान करने वाली इस योजना में ऑनलाइन आवेदन और अपडेट कर सकते हैं

khadya Suraksha yojana ताजा खबर 

खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सरकार अब नए नाम एड कर रही हैं जिससे हर परिवार को लाभ प्रदान किया जाता हैं सरकार आने वाले बजट में इस योजना में बड़ा विस्तार ओर नई सुविधाएं प्रदान करने वाली हैं

निष्कर्ष

khadya Suraksha yojana के सभी नियम शर्तें को ध्यान में रखते हुए इस योजना में अप्लाई कर सकते हैं और लगातार गरीब वर्गों ओर आम जनता अपनी राशन सामग्री ले सकते हैं कैसे आवेदन करना हैं और कैसे लाभ लेना हैं इसकी पूरी जानकारी आपको यहां प्रदान की गई हैं जो आप ध्यान से पढ़ सकते हैं

 

Leave a Comment