yojanapoint

farmer id किसान आईडी कैसे बनायें

farmer ID,किसान आईडी कैसे बनायें
  1. farmer ID,फार्मर आईडी, किसान आईडी,के बिना नहीं मिलेगी सम्मान निधि, सब्सिडी, केसीसी, फसल बीमा का फायदा

आने वाले समय में पीएम सम्मन निधि सब्सिडी केसीसी फसल बीमा योजनाएं कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्मर आईडी अत्यंत जरूरी होगी
फार्मर आईडी के बिना आपको किसी भी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा सरकार ने यह फार्मर आईडी हर फार्मर के लिए लागू की है जिसे योजनाओं का लाभ आसानी से लिया जा सकेगा यह आईडी फार्मर रजिस्ट्रेशन करने से ही प्राप्त होगी इस फार्मर आईडी के लिए हर 💯✍️ग्राम पंचायत स्तर पर 5 फरवरी से 31 मार्च तक फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए शिवर लगाए जाएंगे🤳 इस दौरान पंचायतीराज विभाग कृषि विभाग राजस्व विभाग आदि 5 विभिन्न विभागों की समस्त योजनाओं को फार्मर  आईडी से जोड़ जायेगा इस तरह अब जन आधार की तरह फार्मर आईडी की जरूरत होगी

farmer ID 11 अंकों की हो होगी फार्मर आईडी

किसान आईडी 11 अंकों की एक अलग फार्मर आईडी का इस शिविर में रजिस्ट्रेशन किया जायेगा किसान आईडी से किसानों की समस्त कृषि भूखंड हिस्से जुड़े होंगे एवं इस आईडी से किसानों की हर कृषि योजनाओं को जोड़ा जायेगा फिर किसानों को किसी भी प्रकार की योजना लाभ लेने के लिए अलग-अलग दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी

farmer ID को आधार से लिंक किया जायेगा

फार्मर आईडी को आधार से लिंक किया जायेगा कर्मचारियों को एपीके लिंक के माध्यम से रजिस्ट्री के लिए एप्लीकेशन को डा और ले आउट प्लान के माध्यम से प्रक्रिया पूरी की जाएगी सबसे पहले ई केवाईसी करनी होगी इसमें सबसे पहले किस अपना आधार कार्ड देगा आधार से फार्मर किसान ईद की एक केवाईसी की जाएगी इसके बाद भूमि सत्यापन की प्रक्रिया की जायेगी इसके लिए जमाबंदी की आवश्यकता होगी यह प्रक्रिया करने के बाद किस को एनरोलमेंट नंबर दे दिए जायेंगे

farmer ID के लिए जरूरी दस्तावेज
🛑 आधार कार्ड
🛑 मोबाइल नंबर
🛑 भूमि सत्यापन के लिए जमाबंदी
🛑 जन आधार कार्ड
🛑 जोब कार्ड
🛑 राशनकार्ड

farmer ID से पता चलेगा किसानों ने किन-किन योजनाओं का लाभ लिया है
फार्मर आईडी से पता चलेगा कि किस ने किन-किन योजनाओं का अभी तक लाभ लिया है और किस को किन योजनाओं का लाभ दिया जाना बाकी है किसान क्रेडिट कार्ड एवं अन्य एग्रीकल्चर इंपैक्टस्ट्रक्चर फंड कृषि के विकास हेतु अन्य रन वसूल करने में सुगमता होगी आपदा प्रबंधन हेतु किसानों की पहचान करने में सुगमता होगी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद मैं कृषकों का ऑटो पंजीयन ऑनलाइन माध्यम से हो सकेगा किस आईडी होने से बार-बार सत्यापन की झंझट खत्म हो जाएगी
farmer ID, निष्कर्ष

किसानों के पास फार्मर आईडी होने से किसानों को बार-बार ई केवाईसी एवं सत्यापन की सभी समस्याएं खत्म हो जाएगी एवं किसानों को हर योजना का लाभ सुगमता से मिल सकेगा किसानों को हर विभाग में अब भड़काने की कोई जरूरत नहीं होगी कृषि से जुड़े हर विभाग पर किसानों को मिलने वाली योजनाओं का लाभ अब सीधे ही फार्मर आईडी के माध्यम से मिल पाएगा

  1. farmer ID,फार्मर आईडी, किसान आईडी,के बिना नहीं मिलेगी सम्मान निधि, सब्सिडी, केसीसी, फसल बीमा का फायदा
Exit mobile version