Ration Card Rules राशन कार्ड के नए नियम जारी

Ration Card Rules राशन कार्ड के नए नियम जारी
  1. Ration Card Rules राशन कार्ड के नए नियम जारी

यदि यह सुविधा उपलब्ध है तो आप अपना राशन सरेंडर कर दे नहीं तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी और जुर्माना भी वसूला जाएगा
🛑 मोटर चालक तिपहिया/चार पहिया वाहन रखने वाले परिवार
🛑 मोटर चालित तिपहिया/चार पहिया वाले कृषि उपकरण
🛑 परिवार के किसी सदस्य की आय 10000/- रूपये से अधिक है, आयकर दाता  है
🛑 मकान के सभी कमरो की दीवारें व सत पक्की हो
🛑 मकान में तीन से अधिक कमरे हो
🛑 परिवार में कम से कम एक सिंचाई उपकरण के साथ व 2.5 एकड़ सिंचित भूमि हो
🛑फसली मौसम के 5 एकड़ अथवा इससे अधिक सिंचित भूमि वाला परिवार हो
🛑 सरकारी कर्मचारी हो
🛑 व्यावसायिक आयकर दादा हो
यदि आप भी यह अहर्ता रखते हैं तो 31 जुलाई से पहले अपना राशन सरेंडर कर दे

Ration Card Rules: राशन कार्ड धारक परिवारों लिए के नए नियम जारी किए गए हैं इससे कई परिवारों को लाभ और होने वाला है। इस नए नियम को इसलिए जारी किया गया है ताकि जो परिवार आर्थिक रूप से सक्षम है लाभ प्राप्त कर रहे हैं उस पर रोक लगाई जा सकें। और कमजोर परिवारों की पहचान कर उन्हें लाभ प्राप्त हो सके

Ration Card E-KYC: राशन कार्ड ई-केवाईसी अपडेट शुरू, अवश्य समय से पहले करें, नहीं तो फ्री राशन कभी नहीं मिलेगी

राशन कार्ड के नए नियमों का प्रभाव

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जारी नए नियमों से कई राशन कार्ड धारक पर प्रभाव पड़ा है। खास कर उन परिवारों पर जो पूरी तरह से लाभ लेने के पात्र न होने पर लाभ प्राप्त कर रहे थे। इसके अलावा जो पूरी तरह से लाभ प्राप्त के पात्र होकर लाभ ले रहे थे, उस पर भी प्रभाव हुआ । ऐसा इसलिए अब पात्र परिवारों में से जिन सदस्य का आधार कार्ड नहीं था। उनका जल्द से जल्द बनवाकर राशन कार्ड में नाम जोड़ाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *