लाडो प्रोत्साहन योजना 2024: बेटियों को मिलेंगे 2 लाख रुपए !

लाडो प्रोत्साहन योजना 2024

लाडो प्रोत्साहन योजना 2024: राजस्थान सरकार द्वारा संचालित एक वित्तीय सहायता की योजना है राजस्थान सरकार प्रदेश की बेटियों की और गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार और आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना की शुरूआत की,

इस योजना की पुरी जानकारी जेसे आवेदन प्रक्रिया, लाडो प्रोत्साहन योजना में दस्तावेज़, लाडो प्रोत्साहन योजना में राशि, और अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे,

लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 क्या हैं

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई योजना जिसके तहत बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई पुरी होने तक वित्तीय सहायता किस्तों के रूप में दी जाती हैं पहले इस योजना का लाभ 50 हज़ार मिलता था लेकीन भाजनलाल सरकार आने के बाद राशि को डबल कर दिया अब इस योजना के तहत 2 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाती हैं,

योजना का मुख्य उद्देश्य

राजस्थान के गरीब परिवारों की बेटियों को एक अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ ही वित्तीय सुरक्षा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को लागू किया गया है जिसके तहत हर को परिवार लाभ ले सकते हैं जो इस योजना की पात्रता को पूरा करते हैं, इस योजना के तहत पूरी राशि अलग अलग किस्तों के रूप में प्रदान की जाती हैं ताकि बेटियों के माता पिता उस वक्त उसका उपयोग करे जहां बेटी को वित्तीय मदद पड़ती हैं।

राजस्थान सरकार द्वारा लाडो प्रोत्साहन योजना की राशि को ₹लाख रुपए से बढ़ाकर ₹2 लाख रुपए कर दिया गया है प्रदेश सरकार ने बेटियों को वित्तीय मदद के तहत खुशखबरी प्रदान की हैं,

लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 शर्तें और पात्रता।

लाडो प्रोत्साहन योजना की शर्तें और पात्रता का पूरा विवरण नीचे दिया गया है,

• आवेदक राजस्थान की नागरिक होनी चाहिए।

• आवेदक के पास जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए।

• परिवार की वार्षिक आय कम हो, या गरीब परवार से हो जैसे बीपीएल या कोई अन्य,

• लड़की के माता पिता के सरकारी दस्तावेज़ डिटेल होनी चाहिए।

 

लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 किस्तें!

लाडो प्रोत्साहन योजना की पुरी राशि किस्तों के रूप में प्रदान की जाती हैं जिसका पूरा विवरण नीचे दिया गया है,

• पहली किस्त- बेटी के जन्म होने पर ₹2500 रुपया ( सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त या किसी भी सरकारी हॉस्पिटल में )

• दुसरी किस्त- टीकाकरण पूर्ण होने पर ₹2500 रुपए की राशि

• तीसरी किस्त- स्कूल में पहली कक्षा में एडमिशन लेने पर ₹4000 रूपये की राशि,

• चौथी किस्त- पांचवी कक्षा पास करके 6 वीं कक्षा में जाने पर ₹5,000 रूपये की राशि,

• पांचवी किस्त- दसवीं कक्षा में आने पर ₹11000 रूपये की राशि,

• छठी किस्त- कक्षा 12 वीं में जानें पर ₹12000 रूपये की राशि,

• सातवीं किस्त- स्नातक करने पर ₹50000 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी,

• आठवीं किस्त- 21 साल पूर्ण होने पर ₹1 लाख रुपए की राशि

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 लाभ कैसे मिलेगा?

लाडो प्रोत्साहन योजना की वही बेटियां पात्र होगी जिनके माता पिता राजस्थान के निवासी हैं और उनके पास मूल निवास प्रमाण हैं, सबसे पहले गर्भवती महिला को एएनसी जांच के समय राजस्थान का मूल निवास का प्रमाण पत्र देना होगा, अब योजना के लिए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद जब हॉस्पिटल में बेटी का जन्म होगा उस समय सभी दस्तावेज़ पीसीटीएस पोर्टल पर अपलोड करना होगा , अब बेटी के जन्म की पुष्टि होने के बाद तुरन्त पहली किस्त माता पिता के बैंक अकाउंट में जमा होगी, बाद में बेटी की लगातार ध्यान रखने के लिए  (ट्रेकिंग)  यूनिक आईडी दी जाएगी जिसके तहत बाकी किस्तों का भुगतान किया जा सकेगा।

 

आवश्यक डॉक्यूमेंट

लाडो प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए निचे दिए गए तमाम डॉक्यूमेंट कि होनी चाहिए ताकि योजना में आवेदन किया जा सके,

• जन आधार कार्ड

• बालिका जन्म प्रमाण

• माता पिता आधार कार्ड

• माता पिता/ आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र

• बेटी की फ़ोटो

• माता या पिता की पासपोर्ट साइज फोटो

• माता जांच रिपोर्ट

• मोबाइल नम्बर

• ईमेल आईडी

लाडो प्रोत्साहन योजना मैं आवेदन कैसे करें?

लाडो प्रोत्साहन योजना 2024। में आवदेन किसी भी नजदीकि ई मित्र के तहत कर सकते हैं या किसी नजदीकी आंगनवाडी केंद्र से आवेदन कर सकते हैं

इसके साथ हि आवदेन करने के लिए माता की गर्भवती जांच रिपोर्ट ANC रिपोर्ट को समाज कल्याण विभाग में जमा कर सकते हैं योजना की शुरूआत नए सिरे से की हैं इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट अभी तक लॉन्च नहीं की गई हैं इस लिए आप किसी सरकारी केंद्र जैसे आंगनवाडी केन्द्र या समाज कल्याण विभाग और ई मित्र से कर सकते हैं

लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 न्यू अपडेट

राजस्थान सरकार द्वारा लाडो प्रोत्साहन योजना में न्य अपडेट्स किए जा रहे हैं जिसकी जानकारी आपके समय समय पर अपडेट कर जाएगी,

लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत सरकार बेटियों को ₹2 लाख रुपए की राशि प्रदान कर रही हैं 1 साल में राज्य की 5 लाख बेटियों को लाभ प्रदान किया जाएगा,

लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 इस योजना की राशि को 1 लाख से ज्यादा करके 2 लाख रुपए कर दिया गया है जिसकी घोषणा राज्य की वित्त मंत्री दीया कुमारी द्वारा राज बजट के तहत की गई।

airtel data loan

निष्कर्ष

लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 योजना का लाभ प्रदेश की हर पात्र बेटियां लाभ ले सकती हैं आमतौर पर आजकल गांव के पिछड़े लोगों को इन योजना का पूरा ज्ञान नहीं होता है जिस कारण ये लोग इन योजना मैं आवेदन करने से रह जाते हैं तो हमारा इस पोस्ट को करने का ये ही मकसद है की ऐसे लोग जो गरीब हैं या पिछड़े हैं उन तक इन योजना का लाभ और फ़ायदे की जानकारी पहुंचाई जाए।

FAQs

Q. लाडो प्रोत्साहन योजना क्या हैं?

Ans.लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत राजस्थान सरकार बेटियों की आर्थिक सहायता के लिए ₹2 लाख रुपए की वित्तीय मदद करती हैं इस राशि को किस्तों के रूप में प्रदान की जाती हैं,

Q. लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 डॉक्यूमेंट?

Ans. लाडो प्रोत्साहन योजना में निम्न डॉक्यूमेंट की ज़रूरत पड़ती हैं

• जन आधार कार्ड

• बालिका जन्म प्रमाण

• माता पिता आधार कार्ड

• माता पिता/ आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र

• बेटी की फ़ोटो

• माता या पिता की पासपोर्ट साइज फोटो

• माता जांच रिपोर्ट

• मोबाइल नम्बर

• ईमेल आईडी

Q. राजस्थान में बेटियों के लिए योजना?

Ans. लाडो प्रोत्साहन योजना ” इस योजना के तहत सरकार बेटियों को ₹2 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान करती हैं

Q. लाडो प्रोत्साहन योजना कितने पैसे मिलते हैं?

Ans. लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 में सरकार द्वारा सहायता राशि को बढ़ाकर ₹1 लाख रुपए से बढ़ाकर ₹2 लाख रुपए कर दिया है

Q. बेटियों के लिए सबसे बेहतरीन योजना?

Ans. बेटियों के लिए सबसे बेहतरीन योजना की लिस्ट में लाडो प्रोत्साहन योजना शामिल हैं जिसके तहत ₹2 लाख रुपए की वित्तीय सहायता की जाती हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *